मरीजों को बेहतर इलाज मुहईया करवाना जीवन का मकसद : एसएमओं डा.वर्मा
गिदड़बाहा, १४ नवंबर (शक्ति जिंदल) सिविल अस्पताल गिदड़बाहा में बतौर एसएमओं डा. विजय कुमार वर्मा ने चार्ज संभाल लिया है। इस दौरान उनकी ओर से सिविल अस्पताल के स्टाफ के साथ मींटिग कर उनको हर तरह का सहयोग देने का विश्वास दिलाया गया।