गिदड़बाहा, ४ दिसंबर (शकित जिंदल) रात्रि के समय पुलिस की गशत के बावजूद चोरो की ओर से एक रात में चार दुकानों के ताले तोडऩे का समाचार मिला है। जबकि दो दुकानों में से तो लाखों रूपयों का सामान चोर उड़ा ले गए।
जानकारी अनुसार प्योरी रोड़ पर जुतीं बनाने वाले कारीगर की दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर करीब दो सौ जुती चुरा ले गए। दुकान मालिक मलकीत सिंह पुत्र कंटु सिंह ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी दुकान पर लगे र्शटर को ताले नही लगे हुए थे। जब उसने शर्टर उठाया तो दुकान में पड़ी करीब दो सौ जुती गायब थी। जबकि दुकान के पास ही ताला तोड़ कर फेंका हुआ मिला। जबकि उधर बाबा गंगा राम स्टेडियम के समीप सिमेंट की दुकान करते बिट्टा कुमार ने बताया कि उसकी दुकान के भी ताले गायब थे। चोर रात्रि में उसकी दुकान से एक बिजली का इनवर्टर,गैस सिलेडऱ व गले में पड़ी करीब पांच हजार रूपयों की नगदी चुरा ले गए। इसी तरह रात्रि के पहर दौरान चोरो ने शहर के बीचो बीच स्थित गैंस एजेंसी के भी ताले तोड़ दिए। जबकि अंदर शीशे का बंद गेट लगा हो पाने के चलते कोई नुकसान नही हुआ है। उधर डीएवी कालेज के सामने भी चोरो की ओर से एक करियाने की दुकान के ताले तोडऩे की सूचना मिली है,मगर इस दौरान दुकान में कोई चोरी नही हुई। फिल्हाल पुलिस की ओर से मामले की छानबीन की जा रही है।